Thursday, August 14, 2025

अबकी सावन बहुत सालों के बाद मायके मे आया...

अबकी सावन बहुत सालों के बाद मायके मे आया 
प्यासी भावनाओं मे तरावट लाया 
रिश्तों की हर क्यारी को महका गया 
बचपन मेरा, माँ के आंचल मे मुस्कुराया,
बड़ी बहनों का लाड़ पाया
स्नेह मेरा भाई-भाभी की कलाई पर इठलाया
भतीजियों के साथ बुआ ने बड़ा धमाल मचाया 
मायके के रिस्तों की फुलवारी को महका गया 
मायके से विदाई पर सावन आखों मे भर आया 
माँ का आशीर्वाद, भाई-भाभी का साथ,  बहनों का लाड़, कितनी खुशी मेरी झोली मे भर गया
अबकी सावन बहुत सालों के बाद मायके मे आया